सीओडी पुल पर जोशी का पारा गरम 

rahul pandey kanpur 
सांसद डॉ॰ मुरलीमनोहर जोशी जी ने शनिवार को गंगा में बढ़ते हुये प्रदूषण को रोकने के लिए अधिकारियों से बात की। प्रदूषण को रोकने के लिए जो आवश्यक कदम न उठाये जाने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। कहा कि चमड़ा उधोग के द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों वैज्ञानिकों उद्योगों से सम्बन्धित व्यक्तियों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता के द्वारा एक समयबृद्ध योजना तत्काल लागू की जानी चाहियें। सीसामऊ के नाले में गिरने वाले गन्दगी से भी होने वाले प्रदूषण को को रोकने के लिए जो उपाय किये जाने चाहिये, उनको अमल में लाने पर हुये विलम्ब पर गहरा रोष व्यक्त किया। रिवर फ्रन्ट के सम्बन्ध में अन्यन्त धीमी गति से चल रही फाइलो को शीघ्र गति प्रदान करने पर जोर दिया। डा॰ जोशी ने विभिन्न समस्याओं के बारे में मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डलों से भेट की। लालइमली के अधिकारियों से यह पूछताछ की कि अभी तक पिछले 9 माह के श्रमिकांे का वेतन को क्यों नहीं दिया गया, जबकि डॉ जोशी ने बताया कि कुछ महीनो का वेतन स्वीकृत हो जाने पर भी अभी तक क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों ने अपना वेतन एंव भत्ते ले लिये, श्रमिकंो को ऐसे ही छोड दिया। श्रमिकांे के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता में उन्होंने कहा कि वस्त्र मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में मंत्री से चर्चा करके बकाया वेतन के अविलम्ब भुगतान पर जोर देंगे। होजरी उधोग से जुडे हुये प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत करके विकास के सम्बन्ध मे प्रस्ताव देने की चर्चा की और प्रदूषण सम्बन्धित समस्याओं पर भी उनके सुझाव एंव आपत्तियों पर विचार करके अतिशीघ्र उनकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। जिसमें प्रमुख रूप से मनोज बंका, बलराम नरूला आदि थे। इसके बाद डॉ॰ जोशी निर्माणाधीन सी.ओ.डी पुल पर पहुँचे। वहाँ पर निर्माण की धीमी गति को देखकर डॉ जोशी का पारा गरम हो गया। उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगायी। जिसपर वहाँ उपस्थित अधिकारियो ने बताया कि रेल विभाग द्वारा बैरियर न हटापाने के कारण कार्य में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने वही से रेल विभाग के अधिकारी एस.के सिंह से फोन पर बात करके कडी फटकार लगाकर अविलम्ब रेलविभाग द्वारा आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने को कहा, ताकि पुल का कार्य सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर सुरेन्द्र मैथानी, सुनील बजाज, सत्येन्द्र मिश्रा, सत्येन्द्र पाण्डेय, दीपक सिंह, दिलीप गुप्ता, आदि थे।

‘जोशी हुए लापता खोजकर लाने वाले को इनाम’

http://jaihindtimes.com/poster-joshi-reward-to-anyone-who-finds-the-missing/

#Rajnath Singh: किसानों का दर्द बांटने कानपुर पहुंचे
http://jaihindtimes.com/rajnath-singh-sharing-the-pain-of-farmers-reached-kanpur/

‘…मैं सजदे में नहीं था, आपको धोखा हुआ होगा’
http://jaihindtimes.com/i-was-not-in-sjde-you-will-be-deceived/
http://jaihindtimes.com/rajnath-singh-pension-of-five-thousand-elderly-farmers-will/