मैक्सिकोमें मंगलवार को तेज भूकंप से दहशत फैल गई। राजधानीमैक्सिको सिटी में 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। यहां इमारतें हिल गईं और दहशत से हजारों लोग सड़कों पर आ गए।

2017 में भूकंप से गई थी 700से ज्यादा लोगों की जान

मैक्सिको में इसके पहले 2017 में दो बार भूकंप आया था। 8 सितंबर को 8.1 तीव्रता से भूकंप के झटके आए थे। इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। दूसरी बार 20 सितंबर को 7.1 की तीव्रता से भूकंप आया। इसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला था।

भूकंप के झटके साउथ और सेंट्रल मैक्सिको में 100 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए।

7 दिनों में 20वीं बार लगे झटके
अर्थक्वेक ट्रैक डॉट कॉम के मुताबिक मैक्सिको में पिछले 7 दिनों में 20 बार भूकंप आ चुका है। हालांकि सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप मंगलवार को आया। पिछले 24 घंटे में ही 4 बार झटके महसूस किए जा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस साल यहां 99 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


  from Dainik Bhaskar